रांची (RANCHI): कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से फोन आने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के निजी सहायक जय प्रसाद ने रविवार को गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, मोबाइल नंबर 7439077614 से एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीएम हेमंत सोरेन बताकर फोन किया और अनुचित तरीके से बातचीत की.
रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार रात करीब 9:50 बजे कर्नाटक के डिप्टी सीएम को इसी नंबर से कॉल किया गया और फोन करने वाले ने उनकी पत्नी से बात करवाने की बात कही. जय प्रसाद ने इस पूरी बातचीत का ऑडियो एक पेन ड्राइव में पुलिस को सौंप दिया है, जिसमें पूरी कॉल रिकॉर्डिंग साफ-साफ सुनी जा सकती है.
पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रू कॉलर पर इस नंबर का नाम ‘अभिजीत न्यू सीम जीम पीटी’ दिख रहा है. शुरुआती जांच में कॉल करने वाले की सही पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद मामला आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया.
एफआईआर के अनुसार, यह कृत्य मुख्यमंत्री की छवि खराब करने और उनके नाम का दुरुपयोग कर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को परेशान करने की साजिश जैसा प्रतीत होता है. शिकायत में यह भी बताया गया कि इसी नंबर से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इसी तरह फोन कर परेशान किया गया था.
पुलिस तकनीकी जांच के जरिए कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Recent Comments