धनबाद(DHANBAD): झारखंड से सटे  चकाई विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की लहर बेअसर  रही.  नीतीश कुमार कैबिनेट के एकमात्र मंत्री चुनाव हार गए.राजद की सावित्री देवी को 80,357 वोट मिले जबकि जदयू के सुमित कुमार सिंह को 67,385 मत मिले. नौवीं  बार जब नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी तो चकाई विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी शपथ ली थी.  सुमित कुमार सिंह बिहार के कद्दावर  नेता रहे नरेंद्र सिंह के बेटे है. हालांकि सुमित कुमार सिंह परिवार  का चकाई विधानसभा सीट से गहरा नाता रहा है.  उनके दादा श्रीकृष्णा सिंह भी चकाई से विधायक रहे है. 

सुमित सिंह 2010 में झामुमो के टिकट पर लड़ कर चुनाव जीता था 
 
2010 में झारखंड मुक्ति मोर्चा की डोर पड़कर सुमित कुमार सिंह  चकाई विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंच गए.  इसके बाद 2015 में निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार मिली.  2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर वह निर्दलीय लड़े और जीते.  नीतीश कैबिनेट में वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री रहे.  उनके पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह 2015 तक लालू सरकार से लेकर नीतीश सरकार तक में मंत्री रहे.  वह रामविलास पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. वैसे तो  बिहार का चकाई सीट झारखंड से  सटा हुआ है. लेकिन यहां की राजनीति दो ध्रुवो  में घूमती रही है.  

किन दो परिवारों के बीच घुमती रही है चकाई की राजनीति 

एक तो नरेंद्र सिंह का परिवार, जिनके पुत्र हैं सुमित कुमार सिंह और दूसरा फाल्गुनी प्रसाद यादव का परिवार, जिसमें दिवंगत फाल्गुनी प्रसाद की पत्नी है सावित्री देवी.  चकाई  की जनता ने अब तक बारी-बारी से दोनों परिवारों को मौका दिया है.  एक बार फिर सावित्री देवी की जित ने साबित कर दिया है कि चकाई की राजनीति अभी भी दोनों परिवारों के बीच ही घूम रही है. बता दे कि  सुमित कुमार सिंह का नाम अचानक एक बार फिर इसलिए चर्चा में आ गया है कि नीतीश सरकार के 29 में से 28 मंत्री चुनाव जीत गए है.  लेकिन जदयू कोटे के मंत्री सुमित कुमार सिंह की हार हुई है.  पहली बार चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता और मंत्री मंगल पांडे भी चुनाव जीत गए है.  दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी जीत दर्ज की है.  सम्राट चौधरी अभी विधान परिषद के सदस्य थे .  मंगल पांडे भी विधान परिषद के सदस्य थे.  मंगल पांडे सिवान विधानसभा से जीत दर्ज की है, जबकि सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव जीते है. 

भाजपा और जदयू के विजयी मंत्रियो के नाम में कौन -कौन ,पढ़िए 

भाजपा के जीते मंत्रियो में  सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नीतीन नवीन, जिवेश कुमार, संजय सरावगी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, डॉ. सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल है ,जबकि जदयू के 12 मंत्रियों में 11 --विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी, सुनील कुमार, जयंत राज, मोहम्मद जमाखान और रत्नेश सदा विजयी रहे. केवल मंत्री सुमित कुमार सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा.सुमित कुमार सिंह बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो