Dumka: झारखंड की उपराजधानी दुमका में 1992 में सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. सोमवार को कन्वेंशन सेंटर में SKMU का नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए .
विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह कुलपति प्रो. कुनूल कांदिर के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल संतोष गंगवार ने की. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने अपनी सीमित संसाधनों और कई चुनौतियों के बावजूद दीक्षांत समारोहों की परंपरा को जीवित रखा है. विश्वविद्यालय अब नौवें दीक्षांत समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा लिया जिससे छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का संचार है. इस अवसर पर कुल 78 छात्रों को पदक तथा 37 पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. गोल्ड मेडल और उपाधि पाकर विद्यार्थी सुखद पल की अनुभूति कर रहे हैं और अपने गुरु और पिता को इसका श्रेय दे रहे हैं .
रिपोर्ट: पंचम झा

Recent Comments