टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. बिनोली थाना क्षेत्र की इस घटना में एक नवविवाहिता ने दहेज, जुंए की लत, घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण से जुड़े कई गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

निवाड़ा गांव की रहने वाली पीड़िता की शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश से हुई थी. पीड़िता के मुताबिक विवाह के शुरुआती दिनों में ही उसे पता चल गया था कि दानिश शराब और जुंए का आदी है. इस कारण आए दिन घर में झगड़े होते थे और ससुराल पक्ष दहेज कम मिलने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करता था. मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से अत्याचार लगातार बढ़ते गए.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि एक दिन दानिश ने जुंए में हारने के बाद इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं और उसे ही दांव पर लगा दिया. हारने के बाद उसके सामने ही आठ लोगों ने बारी-बारी से उसका रेप किया. पीड़िता ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनमें उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल जैसे आरोपी शामिल हैं, जो गाजियाबाद के रहने वाले बताए गए हैं. यह खुलासा सामने आते ही इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है.

यही नहीं, पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि उसके जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी कई बार उसका सामूहिक शोषण किया. इसके अलावा उसने अपने ससुर यामीन पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के नाम पर वह उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि गर्भवती होने पर परिवार ने जबरन गर्भपात करवा दिया और उसके पैरों पर तेजाब तक डाल दिया. पीड़िता ने यह भी बताया कि कभी-कभी उसे नदी में फेंककर जान से मारने की कोशिश भी की जाती थी.

कई दिनों तक यह सब सहने के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से जान बचाकर मायके पहुंची. परिजनों ने उसे सहारा दिया और मामला अधिकारियों तक पहुंचाया. आखिरकार पीड़िता ने एसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने बिनोली थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.