टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे भारतीय कानून में बेटियों को भी बराबर पिता के संपत्ति में हक दिया जाता है.वही शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे के प्रॉपर्टी के हकदार होते है ऐसे में सवाल उठता है की यदि किसी भी महिला को अपने मायके से पिता के संपत्ति में हक मिलता है तो क्या उस संपत्ति पर उसके पति का हक होगा या नहीं.चलिए जान लेते है इसके बारे में भारतीय कानून क्या कहता है.
महिला की संपत्ति पर पति का कितना हक
हमारे भारतीय कानून में हर चीज के लिए नियम तय किया गया है ताकी किसी को भी किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो. प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भी हमारे कानून में कई नियम बनाये गए है.ऐसे में चलिए जान लेते है अगर किसी भी महिला को अगर उसके पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मिलती है तो फिर उसके पति का हक है कि नहीं अगर है तो कितना है.
पढ़े क्या कहता है हमारा कानून
अगर सब भाई अपनी बहन को प्रॉपर्टी गिफ्ट करते है, तो उसका मालिकाना हक पूरी तरह से बहन का होता है. कानून के हिसाब से गिफ्ट डीड के बाद प्रॉपर्टी उसी की मानी जाती है. जिसके नाम पर गिफ्ट की गई होती है. ऐसे में पति का उस पर कोई सीधा हक नहीं बनता. अगर बाद में बहन उस प्रॉपर्टी को बेचना या ट्रांसफर करना चाहे.तो वह अपने पति या अपने बेटे के नाम पर ट्रांसफर करा सकती है.
पत्नी की मौत के बाद किसका हक
वही अगर वह अपनी संपत्ति को किसी के नाम पर ट्रांसफर करना चाहती है तो इसके लिए कानूनी तौर पर पति के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होती है.लेकिन अगर किसी स्थिति में महिला की मौत हो जाती है तो और उसने कोई वसीयत नहीं बनाई है तो महिला का पति संपत्ति के लिए कानूनी तौर पर दावा कर सकता है.
पढे गिफ्ट डीड क्या होता है
गिफ्ट डीड एक लीगल पेपर होता है जिसके जरिए कोई इंसान अपनी प्रॉपर्टी, जमीन या घर बिना पैसे लिए किसी और को दे देता है. इसमें देने वाले को डोनर और पाने वाले को डोनी कहा जाता है. लेकिन यह डॉक्यूमेंट तभी लीगल माना जाता है.जब इसे स्टांप पेपर पर बनवाकर रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्टर्ड कराया जाए.

Recent Comments