रांची (RANCHI): धुर्वा डैम में हुए दर्दनाक हादसे में डूबे चौथे व्यक्ति, चालक सत्येंद्र सिंह का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया. इससे पहले तीन अन्य पुलिसकर्मियों के शव मिल चुके थे, जिसके बाद इस घटना में मृतकों की संख्या चार हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना 14 नवंबर की रात हुई, जब जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (पीडीजे) की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सीधे डैम के गहरे पानी में गिर गई.
अगली सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में वाहन होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. गोताखोरों ने कार के अंदर से तीन पुलिसकर्मियों, उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और अनिल सिंह के शव बरामद किए. माना जा रहा है कि हादसे के समय ये तीनों कार के भीतर ही फंस गए थे.
चौथे व्यक्ति सत्येंद्र सिंह का शव कार में नहीं मिला था, जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया कि कार गिरते समय वह बाहर निकलने की कोशिश में पानी में कूद गया होगा और डूब गया. कई घंटों की तलाश के बाद सोमवार सुबह उसका शव भी डैम से निकाल लिया गया. चारों मृतक पुलिसकर्मी जमशेदपुर के जगसुलाई क्षेत्र के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

Recent Comments