पटना(PATNA):पटना में बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 14 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी कुंदन कुमार उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया है.कार्रवाई दीघा के शिवाजीनगर स्थित दिल्ली दरबार कम्युनिटी हॉल के पास एक लॉज में की गई.
दो अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार
STF ने कुंदन के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है। सभी लोग पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फर्जी पहचान के साथ लॉज में छिपकर रह रहे थे.
कुंदन: कई जिलों और राज्यों में वांछित
कुंदन कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है और कुख्यात सोना लुटेरों के सुबोध गैंग से जुड़ा हुआ है.उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
• मुजफ्फरपुर में लूट
• शिवहर में आपराधिक कांड
• सीतामढ़ी में लूट
• उत्तराखंड में करोड़ों का सोना लूट मामला
• AK-47 रखने का मामला, जिसकी जांच NIA तक कर चुकी है.NIA की टीम मुजफ्फरपुर स्थित उसके ठिकाने पर दो बार छापेमारी भी कर चुकी है.
दो साल पहले देहरादून में हुई थी बड़ी लूट
उत्तराखंड के देहरादून स्थित एक बड़े सोना कारोबारी के यहां करीब दो साल पहले 14 करोड़ रुपये के सोने की लूट हुई थी। इस घटना में बिहार के कई जिलों विशेषकर वैशाली, मुजफ्फरपुर के अलावा अन्य राज्यों के अपराधियों की भी संलिप्तता सामने आई थी.
STF, उत्तराखंड पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
कुंदन और उसके सहयोगियों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। मुजफ्फरपुर पुलिस के अलावा उत्तराखंड पुलिस भी लगातार उन्हें खोज रही थी.इसी बीच दीघा के लॉज में इन तीनों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली.सूचना की पुष्टि होते ही STF ने संयुक्त छापेमारी कर कुंदन और उसके गिरोह के दो अन्य सदस्यों को दबोच लिया.कुंदन की गिरफ्तारी को बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी.

Recent Comments