TNP DESK- 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है और नीतीश कुमार एक बार फिर, 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया है, जहां कई मंत्री भी शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होने वाले हैं.
प्रधानमंत्री के आगमन और बड़े स्तर पर वीवीआईपी उपस्थिति के कारण पटना में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. सभी अतिथियों की सुरक्षित और सुगम आगमन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई.
समीक्षा बैठक के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा भी एयरपोर्ट पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर सुनिश्चित कर रही हैं कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य और सुरक्षित रूप से संपन्न हो.

Recent Comments