झरिया (JHARIA): कोयलांचल में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है. रत्नजी पेट्रोल पंप के पास एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने बेहद नजदीक से गोली मार दी. गोली युवक के सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत पुलिस वैन से अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, एक चप्पल और एक खाली खोखा बरामद किया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. फायरिंग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस कई angles से मामले की जांच कर रही है.
यह पूरा मामला झरिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
.jpeg)

Recent Comments