हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए हुए अपहरण कांड का पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात ए.के. गैंगवार गिरोह के संचालक अरुण मंडल समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो देशी कारबाइन, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस कार्रवाई में अपहृत मुंशी गोपाल कुमार को सुरक्षित मुक्त भी करा लिया गया.

कैसे हुआ था अपहरण?
6/7 नवंबर की रात टाटीझरिया थाना क्षेत्र के मायापुर स्थित एसएम पोल्ट्री फार्म में कार्यरत मुंशी गोपाल कुमार का काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (JH-02AE-4311) सहित अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने पोल्ट्री फार्म मालिक और परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की. मामले में टाटीझरिया थाना कांड संख्या 47/25 दर्ज किया गया.

कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई गई, जिसने तकनीकी और गुप्त इनपुट के आधार पर लगातार छापेमारी जारी रखी.

बड़ी सफलता: हथियारों से लैस गैंग पकड़ाया
18 नवंबर को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अरुण मंडल अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी में टाटीझरिया से आंगो की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही एसआईटी टीम ने आंगो थाना क्षेत्र के चपरा जंगल के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर अरुण मंडल और रोहित कुमार को मौके पर ही दबोच लिया.

बरामदगी
02 देशी कारबाइन
04 जिंदा कारतूस
01 पीठु बैग
केमोफ्लाज वर्दी – 02 सेट
02 हस्तलिखित पर्चे (ए.के. गैंगवार संगठन)
08 मोबाइल
02 मोटरसाइकिल (पैशन प्रो और डिस्कवर)

तलाशी के दौरान अपराधियों की निशानदेही पर मुरकी जंगल से एक डिस्कवर बाइक (JH-02G-7922) भी बरामद की गई, जिसका उपयोग अपहरण कांड में किया गया था.

अपराधियों का इतिहास
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी अरुण मंडल ए.के. गैंगवार नामक संगठित अपराध सिंडिकेट का संचालक है. वह अपने गिरोह के साथ अपहरण, फिरौती, लूट, हत्या और गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है.

उसके खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. झारखंड और बिहार के कई जिलों में भी उसके खिलाफ गंभीर अपराध और नक्सल गतिविधियों से जुड़े केस लंबित हैं.

गिरफ्तार आरोपी
1. अरुण मंडल उर्फ अरुण जी उर्फ रंजीत मंडल (33), निवासी– सोनबार, थाना– बेंगाबाद, गिरिडीह
2. रोहित महतो (23), निवासी– जोबर जामुनटांड़, थाना– विष्णुगढ़, हजारीबाग

इस संबंध में आंगो थाना कांड सं. 10/25 दिनांक 18.11.2025 दर्ज किया गया है. आरोपियों पर BNS 2023 की धाराएं 111(3)/111(4)/317(5)/61(2) एवं Arms Act की धाराएं 25(1B)(A)/26/35 के तहत कार्रवाई की गई है.

छापामारी टीम
एसडीपीओ विष्णुगढ़ बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में दारू, टाटीझरिया, आंगो, विष्णुगढ़ सहित कई थानों की टीम और तकनीकी शाखा शामिल रही.