पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर शनिवार सुबह से ही जदयू मंत्रियों और विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. पार्टी की विधायक दल की बैठक 11 बजे निर्धारित है, जिसके लिए सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है.

पार्टी का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथों में ही रहेगा

सूत्रों के अनुसार, जदयू विधायकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पार्टी का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथों में ही रहेगा. कई विधायकों और मंत्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ही हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. हम लोग नीतीश कुमार को ही अपना नेता चुनेंगे.

राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना

बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.वहीं, पार्टी के भीतर यह संदेश लगातार दोहराया जा रहा है कि जदयू एकजुट है और मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं है.नीतीश कुमार के आवास पर बढ़ती हलचल ने राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से चर्चाओं को गरमा दिया है.अब निगाहें 11 बजे होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहाँ से बिहार की राजनीति को लेकर कोई बड़ा संकेत मिल सकता है.