पटना(PATNA):बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है.चुनाव परिणामों के बाद आज जदयू विधायकों की बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. इसके तुरंत बाद वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. भाजपा विधायक दल की भी बैठक होगी, जिसमे नेता का चयन किया जाएगा.

कल 11:30 बजे होगा शपथ ग्रहण

सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया जाएगा.समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना पहुंचेंगे.

शपथ ग्रहण की तैयारियाँ तेज़

गांधी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही है. सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए है.मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.उनके साथ कई नव-निर्वाचित मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है.

एनडीए में बनी सहमति

चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए ने एकमत होकर नीतीश कुमार को नेतृत्व की कमान सौंपी है.भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के बीच सकारात्मक बातचीत के बाद मंत्रिमंडल गठन पर भी लगभग सहमति बन चुकी है.बीते दिनों भाजपा द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में भी इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार स्थिरता और विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ेगी.

विधायक दलों की बैठकें आज

जदयू विधायक दल दोपहर में नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेगा.भाजपा विधायक दल की बैठक शाम में आयोजित होगी, जिसमें पार्टी नए उपमुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लगा सकती है.इसके बाद सभी नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

जनता की निगाहें नए मंत्रिमंडल पर

बिहार की जनता अब नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल और उसकी प्राथमिकताओं को लेकर उत्सुक है.गठबंधन की संरचना को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन–कौन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जाते है.विकास, रोजगार और कानून-व्यवस्था ये तीन मुख्य मुद्दे है जिन पर नई सरकार से जनता की अपेक्षाएँ टिकी हुई है.