रांची (RANCHI): राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहल “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का आगाज़ 21 नवंबर 2025 से होने जा रहा है. रांची जिले में यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत जिले के 305 पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे.
उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भंजन्त्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
लाभुकों की शिकायतों का त्वरित समाधान होगा प्राथमिकता
उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, योजनाओं से अभी तक वंचित पात्र लाभुकों को इस अभियान के माध्यम से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाए.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनता को सीधे सरकारी सेवाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर प्रभावी तरीके से काम करना होगा.
प्रचार–प्रसार पर विशेष जोर
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों (CO) को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार–प्रसार करें.
इसके साथ ही, उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा है कि:
हर पात्र लाभुक तक योजनाओं की जानकारी पहुँचे
शिविर की तिथि और स्थान की सूचना समय पर सभी पंचायतों में प्रदर्शित हो
योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से चले
उपायुक्त की जिलेवासियों से अपील
उपायुक्त भंजन्त्री ने रांचीवासियों से अपील की है कि वे अपने निकटतम पंचायत शिविर में पहुँचकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ.
उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि शिविर में जाने से पहले निम्न दस्तावेज साथ लेकर जाएँ:
आधार कार्ड
वोटर ID
बैंक पासबुक
आवश्यक पहचान पत्र एवं प्रमाणपत्र
इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर तैनात नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
21 नवंबर 2025 को इन पंचायतों में लगेगा शिविर
चतरा पंचायत, अनगड़ा
खुखरा पंचायत, बेड़ो
कांची पंचायत, बुण्डू
छापर पंचायत, बुढ़मू
पण्डरी पंचायत, चान्हो
गड़गांव पंचायत, ईटकी
उरुगुटू एवं उपरकोनकी पंचायत, कांके
हुल्सु पंचायत, लापुंग
बंझीला पंचायत, माण्डर
नारो पंचायत, नगड़ी
हरदाग पंचायत, नामकुम
जयडीहा पंचायत, ओरमांझी
राहे पंचायत, राहे
तारुप पंचायत, रातू
हलमाद पंचायत, सिल्ली
बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू
अमलेशा पंचायत, तमाड़
वार्ड-1: सीएमपीडीआई स्कूल के सामने मार्केट के पास
वार्ड-2: एदलहातू जोगो पहाड़
22 नवंबर 2025 को इन पंचायतों में लगेगा शिविर
बोंगईबेड़ा पंचायत, अनगड़ा
डोरण्डा पंचायत, बेड़ो
मुरुपीरी पंचायत, बुढ़मू
बलसोकरा पंचायत, चान्हो
काटमकुली पंचायत, कांके
मालसृंग पंचायत, कांके
देवरी पंचायत, नगड़ी
सोदाग पंचायत, नामकुम
बारीडीह पंचायत, ओरमांझी
बानापीड़ी पंचायत, रातू
हाकेदाग पंचायत, सिल्ली
आराहंगा पंचायत, तमाड़
रड़गांव पंचायत, तमाड़
वार्ड-3: मोरहाबादी MTS
वार्ड-4: मंडाटांड़, मोरहाबादी

Recent Comments