कतरास:  बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ और प्रबंधन की कार्यशैली पर स्थानीय लोगों ने बड़े प्रश्नचिह्न लगाए हैं. दो दिन पूर्व संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी की एक खराब पड़ी कोयला लोड वोल्वो गाड़ी को बिना परमिशन, बिना वैध कागजात और बिना GPS के आधार पर जब्त कर इसे बड़ी कामयाबी बताया गया.लेकिन दूसरी ओर बाघमारा थाना और खरखरी ओपी क्षेत्र के धोवाटांड और कुटकुटिया पट्टी के पीछे जंगल में चल रही बड़े पैमाने की अवैध कोयला खुदाई पर सीआईएसएफ और प्रबंधन की चुप्पी रहस्य पैदा कर रही है. धोवाटांड में लगातार दो दिनों की छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला तो जब्त किया गया परन्तु अवैध खुदाई में लगी तीन-तीन पोकलेन मशीनों को छुआ तक नहीं गया. जिससे स्थानीय लोग हैरान हैं.

रिपोर्ट नीरज कुमार