पटना: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी थी. 

अमित शाह का आगमन कल होने वाले शपथ ग्रहण के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के साथ-साथ भाजपा नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी कर सकते हैं.

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और अमित शाह ज़िंदाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया. सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी मार्ग तक पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड था. 

बता दें कि कल नई सरकार अपने मंत्रियों के साथ शपथ लेगी. भाजपा की ओर से कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है.अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं. हालांकि भाजपा की ओर से इसे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उनकी औपचारिक मौजूदगी बताया जा रहा है।