जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा बाजार में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में 6 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

आग लगने के समय बाजार की सभी दुकानें बंद थीं और दुकानदार अपने घर जा चुके थे. अचानक दुकानों से धुआं उठने लगा, लेकिन जब तक किसी को इसकी जानकारी मिली, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी और दुकानें जलने लगी थीं.

स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर जानकारी दी. सूचना मिलने पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सुबह जब दुकानदार घटना स्थल पर पहुँचे, तो उन्होंने अग्निशमन विभाग पर देर से पहुँचने का आरोप लगाया. दुकानदारों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुँच जाती, तो कई दुकानों को जलने से बचाया जा सकता था. लेकिन देरी की वजह से एक-एक कर सभी 6 दुकानें आग की चपेट में आ गईं.

कुछ दुकानदारों ने यह भी आशंका जताई है कि किसी असामाजिक तत्व ने दुकानों में आग लगाई होगी. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग एक्सीडेंटल थी या किसी ने जानबूझकर लगाई.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा