पटना (PATNA): पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सोमवार को एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए रिकॉर्ड 10वीं बार राज्य की बागडोर संभाली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति का एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है.

Recent Comments