रांची (RANCHI): झारखंड सरकार के सत्ता में एक साल पूरे होने पर राज्य सरकार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है. 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ 8514 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं और सभी विभागों को खास निर्देश दिए गए हैं.
सरकार जिन पदों पर नियुक्ति पत्र देने जा रही है, उनमें कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. इसमें उप समाहर्ता के 207, पुलिस उपाधीक्षक के 35, राज्य कर पदाधिकारी 56, कारा अधीक्षक 2, शिक्षा सेवा श्रेणी-2 के 10, जिला समावेष्टा 1, सहायक निबंधक 8, श्रम अधीक्षक 14, प्रोबेशन पदाधिकारी 6, निरीक्षक उत्पाद 3, दंत चिकित्सा पदाधिकारी 22, सहायक आचार्य 8000 और कीटपालक 150 पद शामिल हैं.
इन सभी पदों पर चयन जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से पूरा किया गया है. इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेलों में चयनित उम्मीदवारों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाने की संभावना है.
सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम को एक बड़े समारोह के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राज्य सरकार की ओर से कृषि पशुपालन विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कार्मिक विभाग, वाणिज्य कर विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग और उत्पाद विभाग से वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं. इन सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय की ज़िम्मेदारी दी गई है. सरकार का दावा है कि यह नियुक्ति वितरण अभियान युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

Recent Comments