गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के धनवार में महिला शांति देवी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. लेकिन पुलिस का खुलासा चौकाने वाला सामने आया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की मृतका शांति देवी का पति गंगाधर सिंह ही पत्नी का हत्यारा निकला. वही हत्यारे पति गंगाधर सिंह के पास से पुलिस ने उस चाक़ू को भी बरामद कर लिया. जिसे उसने पत्नी की हत्या किया था.
पति ही निकला हत्या का आरोपी
इतना ही नही, उसकी लुंगी भी बरामद किया गया. पूछताताछ में आरोपी गंगाधर सिंह ने कबुला की उसकी पत्नी शांति देवी बीमार रहती थी. जबकि उसके पड़ोसी शंकर ओझा से जमीन विवाद चल रहा था, तो किसी को संदेह नही हो, इसलिए शंकर ओझा को फसाने के लिए पत्नी की हत्या किया, और शंकर ओझा समेत उसकी पत्नी और बेटे पर शांति देवी की हत्या का आरोप लगा दिया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार

Recent Comments