टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : अश्लीलता की हद पार करता यह मामला मायानगरी मुंबई का है जहां 40 साल के मकान मालिक ने अपनी महिला किराएदार के साथ ऐसी हरकत की है. दरअसल मुंबई में रह रही एक 26 साल की महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई है, जिसमें उसने अपने मकान मालिक को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं. मुंबई में एक अपार्टमेंट किराए पर लेने वाली इस महिला ने आरोप लगाए है कि उसके मकान मालिक ने उसे अन्लील वीडियो दिखाए जिसके बाद से वह सदमे में है.

मामले की जानकारी महिला ने सोशल मीडिया रेडिट के जरिए एक पोस्ट में बताई है. पोस्ट के मुताबिक महिला का 40 साल का मकान मालिक रविवार को मेंटेनेंस के बहाने उसके अपार्टमेंट में आया. उसके बाद उसने महिला से कहा कि उसे उसकी हार्ड ड्राइव को टैबलेट से कनेक्ट करने में मदद चाहिए. महिला ने पोस्ट में आगे बताया कि उसे लगा की ड्राइव में कोई मूवी होगी पर जब उसने सीडी चलाई तो उसमें अश्लील विडियोज नज़र आए.

मकान मालिक की हरकत यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसके बाद मकान मालिक और भी डीवीडी निकालने लगा. पर जब महिला ने उन्हें चलाने से मन कर दिया तो वह डीवीडी के कवर दिखने लगा जिसपर अश्लील तस्वीरें थीं. इसके बाद महिला ने पूछा, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या प्रतिक्रिया हूं और मैंने नजरें फेर लीं. मुझे क्या करना चाहिए?

हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि उसने शख्स के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है या नहीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे जल्द से जल्द पुलिस के पास जाने की सलाह दी है. वहीं कुछ लोगों ने उससे यह भी कहा कि मकान मालिक को कभी भी घर में घुसने ही न दें.