नालंदा(NALANDA):बिहार शरीफ स्थित मॉडल अस्पताल की लिफ्ट एक बार फिर मरीजों के लिए मुसीबत का कारण बन गई. शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे पहले एक व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया लेकिन कुछ ही देर बाद प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला और उनके परिजन भी उसी लिफ्ट में फंस गए, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और फर्स्ट फ्लोर पर चाबी से लिफ्ट का गेट खोलकर गर्भवती महिला व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

 पहले भी कई बार लोग इस लिफ्ट में फंस चुके है

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार लोग इस लिफ्ट में फंस चुके है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अब तक इसकी मरम्मत या तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए है.मरीजों और उनके परिजनों ने मांग की है कि लिफ्ट को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी गंभीर घटना से बचा जा सके.