टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है.जिसे देखकर आपको कभी गुस्सा आता है, कभी आप किसी वीडियो को देखकर भावुक होते हैं तो कभी किसी वीडियो को देखकर आप खिलखिलाकर हंसने पर मजबूर हो जाते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.जहा एक लड़की के पैंट में अचानक चूहा घुस गया फिर उसके बाद उसने जो हरकत की उसको देखकर सोशल मीडिया पर लोग अब लोटपोट हो रहे है.
लड़की की हरकत को देखकर लोटपोट हो रहे हैं लोग
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बूटीक के फर्श पर दो लड़कियां सोई हुई है,शायद उनका लंच ब्रेक होगा और वह आराम कर रही है.तभी अचानक से एक लड़की के पैंट में चूहा घुस जाता है उसे समझ में नहीं आता है कि उसके पैंट में क्या घुसा है और फिर वह खड़ा ह होकर उछल कुद करना शुरू कर देती है. उसे देखकर पास में सोई लड़की उठती है और उसकी हरकत को देखकर हंसने लगती है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में मजेदार मोड तब आता है जब लड़की खड़ा होती है और इधर उधर उछलना शुरू कर देती है. उसकी हरकत बहुत ही मजेदार होती है.जिसे देखकर पास वाली लड़की भी खुद को नहीं रोक पाती है.इसको सोशल मीडिया पर जो देख रहा है बिना हंसे नहीं पा रहा है.अब तक इस वीडियो को करोडो लोगों ने देखा है वही शेयर भी किया है लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है.
अब तक करोडो लोगों से मिल चुका है वीडियो को प्यार
लड़की के काफी मस्कत करने के बाद चूहा पैंट से निकल कर दूसरी तरफ भाग जाता है. वही उसके साथ वाली लड़की हंसना बंद नहीं करती है. वही यह सारी हरकत बुटीक में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.वीडियो को @ngakaksehat इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.जो वियतनाम का है.
Recent Comments