रांची  (RANCHI) : राजधानी रांची से एक संगीन मामला सामने आया है. रातू रोड स्थित एक अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं ने अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं शिक्षक ने एक छात्रा को मैसेज कर लिखा कि- ‘वर्जिनिटी मुझसे लूस करवाओगी’. छात्राओं से न्यूड वीडियो चैट के लिए दबाव का आरोप लगा है. इसके साथ ही उस पर कथित तौर पर एक छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ पूरी रात बिताने का भी आरोप लगाया है. छात्राओं ने शिक्षा सचिव, महिला आयोग समेत अन्य अधिकारियों को गोपनीय चिट्ठी भेजकर शिकायत दर्ज कराई. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार देर रात संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जांच के निर्देश दिए.

छात्राओं ने पत्र में लिखकर बताया है कि आरोपी शिक्षक उनसे अश्लील बातें करता है, वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहता है और होटल ले जाने का दबाव बनाता है. आरोप है कि अब तक 15 से ज़्यादा छात्राएं उसकी हरकतों का शिकार हो चुकी हैं. वह एक छात्रा को होटल भी ले गया, जिसके बाद उसने स्कूल आना बंद कर दिया. शिकायत में दावा किया गया है कि कम से कम 10-15 छात्राएं इस शिक्षक की हरकतों का शिकार हुई हैं और स्कूल प्रबंधन को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायत में कहा गया है कि शिक्षक की नियुक्ति स्कूल सचिव को रिश्वत देकर की गई थी, जिसके कारण प्रबंधन इन आरोपों को दबाने की कोशिश कर रहा है.

छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि सोमवार को उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय प्रिंसिपल ने सिर्फ़ चेतावनी पत्र देकर मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद छात्राओं ने अधिकारियों को गुमनाम पत्र लिखा. शिकायत के अनुसार, ये घटनाएँ फरवरी 2024 से चल रही थीं. दिसंबर 2024 में आरोपी शिक्षक की शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही उसने फिर से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. छात्राओं का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप में कई छात्राओं की अश्लील चैट और वीडियो सेव हैं.

महिला आयोग को भेजी गई शिकायत में आरोपी शिक्षक की एक छात्रा के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं. इस बातचीत को पढ़कर लगेगा कि कैसे एक शिक्षक ने शिक्षा व्यवस्था और गुरु की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. आरोपी शिक्षक नाबालिग छात्रा से अश्लील चैट करते हुए उससे उसके प्राइवेट पार्ट देखने, उसके अंडरगारमेंट्स का रंग दिखाने, वीडियो कॉल पर डीप नेक टॉप पहनकर आने और टॉप ऊपर करने को कह रहा है.

करीब 15 साल की 10वीं कक्षा के छात्रआ से शारीरिक संबंध बनाने की बात लिखी है. आरोपी शिक्षक ने छात्रा से टॉपलेस तस्वीर भेजने की मांग की है. चैट पढ़ने से पता चलता है कि आरोपी पहले भी कई बार इस छात्रा को न्यूड वीडियो कॉल कर चुका है. इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.