खूंटी (KHUNTI) : झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक BSF जवान की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. मृतक का नाम राहुल मांझी है जो मेराल गांव का रहने वाला था. मामले पर पुलिस का कहना है कि BSF जवान राहुल को सोमवार की शाम एक छेड़खानी मामले में हिरासत में लिया गया था और मंगलवार सुबह हवालात के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने इस घटना की पुष्टि की है.    

जानकारी के अनुसार, राहुल मांझी अपने बेटे के साथ सोमवार की शाम माहिल गांव गया था. गांव में उसने एक दुकान पर नाश्ता किया. इसी दौरान उस पर गांव की एक लड़की से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया.

हंगामा बढ़ता देख राहुल मांझी किसी तरह वहां से भागकर अपने घर मेराल चला आया. इसके कुछ देर बाद माहिल गांव के लोग एक ऑटो पर सवार होकर राहुल के घर पहुंचे और उसे पकड़कर जबरन वापस माहिल गांव ले गए.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल मांझी को हिरासत में लिया और मुरहू थाना ले गई. मंगलवार की सुबह राहुल मांझी ने मुरहू थाना परिसर में बने टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.