TNP DESK- जिओ के बाद एयरटेल ने अब अपने यूजर को बड़ा झटका दिया है. दरअसल 2 दिन पहले ही जियो ने अपने दो सबसे सस्ते प्लान को बंद कर दिया था. इसके बाद अब एयरटेल ने भी अपने सबसे सस्ते प्लान को बंद कर दिया है. कंपनी के फैसले के बाद करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका लगा है.आईए जानते हैं एयरटेल ने अपने कौन से सबसे बड़े सस्ते प्लान को बंद किया है.
एयरटेल ने अपने 249 वाले रिचार्ज प्लान को बंद किया
बता दे कि एयरटेल ने अपने 249 वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. पहले 249 रुपए के रिचार्ज करने पर यूजर्स को 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती थी. इतना ही नहीं इसके साथ मुफ्त में हेलो ट्यून और एक्सट्रीम प्ले जैसी सर्विसेज भी यूजर्स को दिया जाता था. लेकिन अब एयरटेल ने अपने इस प्लान को बंद कर दिया है. जिससे अब यही फायदा लेने के लिए यूजर्स को महंगा रिचार्ज करना पड़ेगा.
एयरटेल के नए प्लान के बारे में जानिए
पहले एयरटेल यूजर को जो फायदा 249 रुपए में मिलता था अब वही फायदा 299 रुपए में मिलेगा.यानी कि अब 299 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस और हेलो ट्यून एक्सट्रीम प्ले की सुविधा मिलेगी. बस अंतर इतना है कि पहले यूजर्स को 24 दिन का वैलिडिटी मिलता था अब उसकी जगह 28 दिन का वैलिडिटी मिलेगा.
जिओ के बाद एयरटेल ने जब अपने सबसे सस्ते प्लान को बंद किया तो यूजर्स को बड़ा झटका लगा. क्योंकि एयरटेल के इस एक्शन से उन ग्राहकों पर ज्यादा असर होगा जो सस्ता डाटा पैक का इस्तेमाल करते थे. कॉलिंग और बेसिक डाटा यूज करने के लिए अब उन्हें मजबूरी में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
Recent Comments