टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 75 वर्षीय संगरू राम की अपनी 35 वर्षीय पत्नी मनभावती से शादी के अगले ही दिन मौत हो गई. इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. संगरू राम की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी का निधन करीब एक साल पहले हुआ था. वहीं मनभावती भी पहले विवाहित थीं और उनके तीन बच्चे हैं. दोनों ने 29 सितंबर को शादी की थी, लेकिन शादी की खुशियां अगले ही दिन मातम में बदल गईं. पति की मौत के बाद मनभावती ने जो बताया, उसने सबकी आंखें नम कर दीं.

मनभावती ने कहा, “शादी के बाद हम रातभर बातें करते रहे. मैं भावुक हो गई थी तो उन्होंने कहा, ‘चिंता मत करो, मैं तुम्हारे बच्चों की पूरी जिम्मेदारी लूंगा और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा.’” उन्होंने आगे बताया, “सुबह सब कुछ सामान्य था. हमने साथ में नाश्ता किया और घर में खुशी का माहौल था. शाम को उन्होंने कहा कि ‘तुम बेटी के साथ कमरे में सो जाओ, मैं बाहर सोता हूं.’ इसके बाद मैं सो गई.” अगली सुबह जब लोग उठे तो संगरू राम की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

शुरुआत में मौत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई. रिपोर्ट में बताया गया कि संगरू राम की मौत शॉक और कोमा की वजह से हुई थी, किसी बाहरी कारण से नहीं. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी उम्र अधिक होने के कारण ब्लड प्रेशर अचानक गिरने या तनाव की वजह से हार्ट फेल जैसी स्थिति बनी होगी, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कोई इसे किस्मत का खेल बता रहा है तो कोई भावनात्मक तनाव का नतीजा. फिलहाल पुलिस ने किसी भी साजिश या हत्या की संभावना से इनकार किया है. वहीं दूसरी ओर मनभावती अभी भी सदमे में हैं. उन्होंने कहा, “उन्होंने सिर्फ एक रात मेरे साथ बिताई, लेकिन उस एक रात ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी. अब मैं सिर्फ उनके वादे को निभाने के लिए अपने बच्चों के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करूंगी.”