टीएनपी डेस्क : उत्तर प्रदेश से यह खबर है. इससे पहले भी कई सनसनीखेज मामले इसी राज्य से आए हैं. चाहे वह अलीगढ़ हो या फिर मेरठ. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है यहां एक होनहार इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह उसकी पत्नी और ससुराल वाले बताए जा रहे हैं. इंजीनियर ने खुद इसका वीडियो बनाया था.

इस दिल दहला देने वाले मामले को जानिए विस्तार से

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कंचौसी के रहने वाले मोहित यादव ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर इटावा के होटल में खुदकुशी कर ली थी. मोहित यादव ने जान देने से पहले अपने भाई को एक वीडियो संदेश भेजा जिसमें उसने यह आरोप लगाया है. यह वीडियो मिलते ही हंगामा मच गया. परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद पुलिस ने इटावा के होटल से मोनू यादव इंजीनियर के बारे में पता लगाया. मोहित यादव के भाई कोने यादव ने कहा कि उसके भाई की मौत की आरोपी उनकी भाभी प्रिया है और भाई के ससुराल वाले.

बताया जा रहा है कि मोहित यादव की पत्नी प्रिया अपने पिता यानी अपने मायके के लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए ढेर सारे पैसे की मांग करती थी. मांग पूरी नहीं होने पर वह कानूनी कार्रवाई की धमकी देती थी. इसी करण मोहित यादव परेशान था और धैर्य खो बैठा.

इंजीनियर मोहित यादव के पिता ने क्या मांग की


ऐसे आत्महत्या कोई ठीक बात नहीं है परंतु उसने यही किया. खुदकुशी करने वाले इंजीनियर मोहित यादव के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बहु प्रिया और उसके परिवार के लोग धमकियां देते थे. प्रॉपर्टी उसके नाम करने की धमकी देते थे. उनके लड़के ने अपने मां बाप की सुरक्षा के लिए खुद को मार डाला यानी खुदकुशी कर ली. मोहित के पिता विश्राम सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लड़कों के संरक्षण के लिए कोई कानून नहीं है. यह कारण है कि कई लड़के इस तरह की अवांछित प्रताड़ना के कारण जान दे रहे हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

उनके बेटे को भी पुलिस की कार्रवाई का डर बना रहता था. अपने मां-बाप भाई बहन की सुरक्षा के लिए उसने ही अपनी जान दे दी. आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए. मालूम हो कि मोहित यादव ने इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित जोली होटल में फंदा डालकर अपनी जान दे दी थी.जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने छोटे भाई सोनू यादव को भेजा था.