टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप BSNL यूजर हैं तो फिर आप हर महीने रिचार्ज के झंझट से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं, वो भी सस्ते में. इसके लिए आपके पॉकेट से बस हर महीने 100 रुपए जाने वाले हैं. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. आपको बता दें कि, बीएसएनएल का एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसे करने के बाद आपको सालभर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा, और तो और इसके लिए हर महीने का खर्च आपको बस 100 रुपए का पड़ेगा.

वहीं, अगर आप दो सिम का इस्तेमाल करते हैं तब तो BSNL का ये रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा. जिस तरह से प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लांस बढ़ते जा रहे हैं वैसे में BSNL का यह प्लान आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा. तो चलिए जानते हैं फिर क्या है वो रिचार्ज प्लान.

बीएसएनएल 1198 रुपए का रिचार्ज प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 1198 रुपए का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें यूजर्स को पूरे साल भर की वैलिडीटी मिलेगी. जिससे 12 महीने के हिसाब से हर महीने आपके 100 रुपए ही खर्च होंगे. हालांकि, ये प्लान उन यूजर्स के लिए कामगार है, जिन्हें डेटा और कॉलिंग की ज्यादा जरूरत नहीं है और उन्हें बस अपने नंबर को एक्टिव रखना है. क्योंकि, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को हर महीने बस 300 मिनट कॉलिंग, 3GB डेटा और 30 SMS के फायदे ही मिलेंगे.

बीएसएनएल 1515 रुपए का रिचार्ज प्लान

वहीं, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा चाहिए तो फिर इसके लिए भी एक सस्ता प्लान है. आपको बस बीएसएनएल के 1515 रुपए का रिचार्ज प्लान लेना है. जिससे 12 महीने के हिसाब से हर महीने आपके 126 रुपए ही खर्च होंगे. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों की लंबी वैलिडीटी मिलेगी. यानी की मात्र 1500 रुपए में पूरे साल भर रिचार्ज के टेंशन से मुक्ति मिलेगी. वहीं, सिर्फ लंबी वैलिडीटी नहीं बल्कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और तो और रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा रोजाना के 100 मुफ़्त SMS की सुविधा का भी लाभ इस प्लान में यूजर ले सकेंगे.