टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आधार कार्ड हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. ऑफिस से लेकर स्कूल तक और बैंक से लेकर एयरपोर्ट तक हर कार्यालय में हमे आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अब UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस बढ़ा दी है यानि की अब आपको आधार अपडेट करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. डेमोग्राफिक अपडेट अब 75 रुपए, बायोमेट्रिक अपडेट 125 रुपए और डॉक्यूमेंट अपडेट 75 रुपए में होंगे. वहीं घर पर एनरोलमेंट की सुविधा के लिए 700 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि बच्चों के कुछ मामलों में फीस अभी भी मुफ्त रहेगी.

बताते चलें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार से जुड़ी सभी अपडेट फीस बढ़ा दी है. यह नई फीस 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेगी. हालांकि अक्टूबर 2028 में इसे दोबारा समीक्षा के बाद संशोधित किया जा सकता है. UIDAI के मुताबिक, आधार धारकों को अब डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक अपडेट पर ज्यादा खर्च करना होगा.

अपडेट प्रकार और नई फीस

1. जनसांख्यिकीय (Demographic) अपडेट:
अगर आपको नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी जानकारी में बदलाव करना है तो अब 75 रुपये का शुल्क देना होगा. पहले यह शुल्क 50 रुपये था. हालांकि, यदि डेमोग्राफिक बदलाव बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है, तो अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

2. बायोमेट्रिक (Biometric) अपडेट:
फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो में बदलाव कराने पर अब 125 रुपये का भुगतान करना होगा. UIDAI ने संकेत दिया है कि अक्टूबर 2028 के बाद यह शुल्क बढ़कर 150 रुपये तक हो सकता है.

3. दस्तावेज़ (Document) अपडेट:
पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज़ों को अपडेट करने की सुविधा myAadhaar पोर्टल पर 14 जून 2026 तक पूरी तरह निशुल्क रहेगी. लेकिन अगर यही काम एनरोलमेंट सेंटर पर करवाया जाता है तो अब 75 रुपये देना होगा, जो पहले 50 रुपये था.

4. आधार प्रिंट आउट:
eKYC या अन्य सेवाओं के माध्यम से आधार प्रिंट आउट प्राप्त करने पर पहले चरण में 40 रुपये और दूसरे चरण में 50 रुपये का शुल्क तय किया गया है.

बच्चों के लिए विशेष छूट:
UIDAI ने बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ आयु वर्गों के लिए शुल्क माफ किया है.
5 से 7 वर्ष की आयु वाले बच्चों का पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट बिलकुल मुफ्त रहेगा.
7 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए सामान्य 125 रुपये का शुल्क 30 सितंबर 2026 तक माफ किया गया है.
15 से 17 वर्ष की आयु वाले किशोरों का पहला आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट भी नि:शुल्क रहेगा.
इन बदलावों का उद्देश्य बच्चों के आधार अपडेट को आसान बनाना और लंबित अपडेट की संख्या को घटाना है.