TNP DESK- हजारीबाग जेल में बंद हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. पत्नी की हत्या के आरोप में वे जेल में बंद हैं. आपको बताते चलें कि वे झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के अधिकारी हैं. उन्हें 10 फरवरी 2025 को जेल भेजे जाने की तिथि से निलंबित किया गया है. कार्मिक विभाग ने अशोक कुमार के निलंबन की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि हजारीबाग उपायुक्त ने बीते 28 मार्च को सरकार को सूचित किया है कि अशोक कुमार के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में 10 फरवरी को हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेजा गया है.

निलंबन संबंधी अधिसूचना में कहा गया है कि जेल से बाहर आने के बाद अशोक कुमार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देंगे. पुलिस ने 10 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पत्नी की हत्या के आरोप में अशोक कुमार के विरुद्ध हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.