गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में पदस्थापित हल्का कर्मचारी अरुण कुमार यादव को पलामू एसीबी की टीम ने ₹12,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने काम की ऑनलाइन रसीद जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने एसीबी कार्यालय पलामू में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और अरुण कुमार यादव को नकद रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद, आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी कर्मचारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट-धर्मेद्र कुमार
Recent Comments