रांची (RANCHI) : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उनके साथ उनके बेटे, भाई और निजी सचिव भी उनके साथ दिल्ली रवाना हुए हैं.

बता दें कि गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उनका ब्लड प्रेशर काफी कम था और पल्स रेट भी सामान्य से काफी नीचे चला गया था. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर करने की सलाह दी थी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हफीजुल हसन की बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी, लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने पारस अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. फिलहाल, अधिकारी और परिवार के सदस्य मेदांता अस्पताल में मंत्री हफीजुल हसन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.