टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के महतो टोला की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आत्मदाह का प्रयास की. युवती को घायलावस्था में परिजनों और पड़ोसियों की मदद से रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवती 80 से 90% तक जल चुकी है. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच किसी मामले पर विवाद उत्पन्न हो गया. पूर्व में युवती ने महिला थाना में अपने प्रेमी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए महिला थाने में केस दर्ज किया गया था. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी ने बताया युवती ने अपने प्रेमी के विरुद्ध महिला थाने में शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. वहीं मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह का कदम उठाना सही नहीं है. सभी को संयम से काम लेना चाहिए.
Recent Comments