टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी जता कर पाकिस्कतान और लश्कर ए तैयबा को बधाई देने वाला मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बताते चलें कि उसने पहलगामहमले पर  खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई दी थी. मोहम्मद नौशाद को बोकारो के मखदुमपुर से गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद नौशान 35 साल का है. उसने बिहार के मदरसे में तालीम ली है. पुलिस के अनुसार, वह अपने पिता के साथ फिलहाल बोकारो में रहता है. क्या करता है इसकी जानकारी पुलिस अभी जुटा रही है.

पुलिस को यह भी सनसनीखेज बात पता चला है कि नौशाद का एक भाई दुबई में रहता है. उसी के नाम से आवंटित वह सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है. पुलिस के अनुसार, भाई के नाम आवंटित सिम कार्ड से ही वह सोशल मीडिया का उपयोग करने में इस्तेमाल करता है.

यह वही नौशाद है जिसने सोशल मीडिया पर पहलगाम की घटना पर खुशी जताते हुए पाकिस्तान और तश्कर ए तैयबा को बधाई दी थी. साथ ही मीडियाकर्मियों और आरएसएस, बजरंग दल, बीजेपी आदि को निशाना बनाने की बात कही थी.

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकरो एसपी एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने टेक्निकल सेल की मदद से बुधवार की सुबह नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. समाचार लिखे जाने तक थाने में उससे पूछताछ चल रही है.