टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आप बिजली का झटका खाने के लिए मानसिक तौर से तैयार रहें. राज्य में जल्द ही बिजली की नई दर लागू होनेवाली है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) की ओर से इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नई बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक की जा सकती है. ऐसा इसलिए कि एक मई से राज्य में बिजली की नई दरें पूरी तरह से लागू की जा सके.

मई महीने से बिजली महंगी होने की संभावना है. इस बात का फैसला आयोग की ओर से लगातार चल रही बैठक में लिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि जैसे ही टैरिफ ड्राफ्ट की प्रक्रिया पूरी होगी, नई दर की घोषणा कर दी जाएगी. आपको बताते चलें कि सरकार की ओर से करीब एक साल से बिजली की दर में इजाफा नहीं किया गया है. इस बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 2 रुपये तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.

वर्तमान में घरेलू बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने की बात सामने आ रही है. अगर यह फैसला एक मई से लागू हो जाता है तो लाखों उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ सकता है.