पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद राज्य की राजनीति में कल बड़ी खबर देखने को मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 17 नवंबर को अपना इस्तीफ़ा राजभवन जाकर बिहार के राज्यपाल को सौंप सकते है.हालाँकि इस निर्णय से पहले आज पटना में महत्वपूर्ण बैठकों का दौर जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों को पटना में उपस्थित होने के लिए कहा है, जहाँ राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय को औपचारिक रूप दिया जाएगा.
बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला
सोशल और राजनीतिक हलचलों के बीच माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद को लेकर अब एक बड़ा कदम उठाने वाले है.सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में विधायकों से विचार-विमर्श किया जाएगा और उसके बाद ही कल इस्तीफ़ा राजभवन में दिया जाएगा.
चुनाव परिणामों के बाद बदलते समीकरण
बिहार में हाल ही समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भारी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद राज्य के राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नज़र आ रहे है.पार्टी के भीतर भी कई रणनीतिक बदलावों पर चर्चा चल रही है, जिनमें नेतृत्व परिवर्तन भी शामिल माना जा रहा है.
राजनीतिक हलचल तेज
नीतीश कुमार के संभावित इस्तीफ़े की चर्चाओं के बीच पटना के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.आज की बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.अगर नीतीश कुमार इस्तीफ़ा देते हैं, तो बिहार में सत्ता परिवर्तन का नया अध्याय शुरू हो सकता है.

Recent Comments