टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूली बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने युवाओं को एनर्जी ड्रिंक्स के विकल्प के तौर पर लस्सी, नींबू पानी, ताजे फलों का जूस पीने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने चेतावनी दी है कि स्कूली बच्चों को एनर्जी ड्रिंक देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ जंग लड़ रही है और लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को शुद्ध दूध, पनीर, मिठाई और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है. शुद्ध वस्तुएं उपलब्ध कराने वालों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही नकली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. इस वजह से बच्चों को इसकी लत लग जाती है. जिसके बाद यह नशे की तरह काम करने लगता है. पंजाब सरकार ने बच्चों और युवाओं को एनर्जी ड्रिंक्स के विकल्प के तौर पर लस्सी, नींबू पानी, ताजे फलों का जूस पीने को कहा है.
जानिए एनर्जी ड्रिंक्स के क्या नुकसान हैं?
दरअसल, एनर्जी ड्रिंक्स में बहुत अधिक मात्रा में चीनी और कैफीन होता है. मानव शरीर इस चीनी को वसा के रूप में संग्रहीत करना शुरू कर देता है. इससे आपको फैटी लीवर की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इससे हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे उच्च रक्तचाप भी हो सकता है.
Recent Comments