बोधगया(BODHGAYA):बिहार के बौद्ध गया मंदिर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बौद्ध भिक्षु मंदिर की दान पेटी से चोरी करते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में बौद्ध भिक्षु के चोरी करने का अंदाज काफी अनोखा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि पहले बौद्ध भिक्षु दान पेटी से कुछ पैसे निकलता है और उसे अपने चीवर के अंदर रख लेता है.रुपए चोरी करने के बाद भगवान बुद्ध के पैर छूकर नमन कर बाहर निकल जाता है. बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है.
बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया के महाबोधी मंदिर पर्यटन और धार्मिक तौर पर देश और विदेशों में प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां प्रति वर्ष विभिन्न देशों के लाखो बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते है. महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन कर महाबोधी वृक्ष के नीचे साधना करते है. गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे रखे दानपेटी में रुपये दान करते है. इस दान पेटी में मिले पैसों से बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को देखरेख करता है. लेकिन यहां अक्सर दान की राशि चोरी करने का मामला सामने आता है. इसलिए गर्भ गृह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है. लेकिन इसके बावजूद दान पेटी से पैसे चोरी होने का मामला अक्सर प्रकाश में आता है
Recent Comments