पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का राजनीतिक माहौल तेजी से गर्माता जा रहा है. सभी दल और नेता अपनी-अपनी ताक़त बढ़ाने में जुटे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर नेताओं के पाला बदलने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी हैं. हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी.
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी जन सुराज से जुड़ सकते हैं और प्रशांत किशोर के साथ उनका राजनीतिक सफर शुरू होने वाला है. इस वायरल तस्वीर में सिद्दीकी और प्रशांत किशोर मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर को जन सुराज फॉर बिहार नामक ट्विटर (X) हैंडल से भी शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था – “बोलती तस्वीर!”. इस पोस्ट के बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या आरजेडी का पारंपरिक मुस्लिम वोट बैंक जन सुराज की तरफ खिसक सकता है.
जब इस तस्वीर की सच्चाई की हमने पड़ताल की तो हकीकत कुछ और ही निकली. यह तस्वीर किसी गुप्त मुलाकात की नहीं, बल्कि एक बड़े न्यूज चैनल के कॉन्कलेव की है, जिसमें विभिन्न दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
तस्वीर की पुष्टि के लिए चैनल के हेड से संपर्क किया गया. उन्होंने साफ कहा कि यह फोटो उसी कार्यक्रम की है और इसे गलत संदर्भ में सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा पूरी तरह भ्रामक है. अब्दुल बारी सिद्दीकी के जन सुराज से जुड़ने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. यह सिर्फ एक कॉन्कलेव की तस्वीर है, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

Recent Comments