टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आईपीएल का सीजन चल रहा है और हर दिन उसने कुछ खास होता जा रहा है. शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने कमाल किया है, इस खिलाड़ी ने एक रिकॉर्ड बनाया है, आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की श्रेणी में उसका नाम अंकित हुआ है. इतना ही नहीं उसने जो किया हुआ भी रिकॉर्ड है.

राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने किया कमाल

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच शनिवार को मुकाबला हुआ. इस आईपीएल मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने प्लेइंग इलेवन में स्थान प्राप्त किया. आईपीएल में पहली बार खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. उसने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उसने जोरदार छक्का लगाकर इतिहास रचा. यह अलग बात है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम हार गई परंतु इस मैच में वैभव सूर्यवंशी के खेल की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

वैभव सूर्यवंशी के खेल के बारे में जानिए विस्तार से

वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में स्थान प्राप्त किया और एक इतिहास बनाया है. वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 20 गेंद पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से 34 रन बना डाले. जब से आईपीएल की शुरुआत हुई उसके बाद वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ. इतनी कम उम्र में खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया है. नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लख रुपए में वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था.

वैभव सूर्यवंशी इन ने पूर्व में अंडर-19 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वैभव सूर्यवंशी बिहार के सपूत हैं. बिहार के सब समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम भी रोशन किया है.

आउट होने पर रोने लगे वैभव सूर्यवंशी

34 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी जब स्टंप आउट हुए तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. दरअसल वैभव सूर्यवंशी लंबी पारी खेलना चाहते थे. अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें आउट कर दिया. जब वे स्टेडियम वापस आ रहे थे तब वह एक बच्चे की तरह रो रहे थे. वैसे 14 साल की उम्र तो बच्चे की ही होती है. पूरा स्टेडियम उनके प्रदर्शन देखकर झूमने लगा. भारतीय क्रिकेट टीम की के लिए वे एक सितारा साबित होने वाले हैं.