रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. जहां पुंदाग ओपी थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली युवती ने सुसाइड कर लिया है. मृतका की पहचान बोकारो निवासी नेहा सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले चार महीने से पुंदाग में रह रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि आत्महत्या की कीरणों को खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

मकान मालिक के अनुसार, नेहा एक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी में काम करती थी और उस कमरे में उसके साथ चार अन्य लड़कियां भी रहती थीं. घटना देर रात की है, जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने नेहा के साथ रहने वाली अन्य लड़कियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.