गिरिडीह (GIRIDIH) : बड़ी खबर गिरिडीह से सामने आ रही है, जहां सोमवार की सुबह डीजे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में डीजे वाहन में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि देवघर से कतरास लौट रहे डीजे वाहन मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के पास हादसे का शिकार हो गया.

घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात धनबाद रेफर कर दिया गया. घायलों में छोटू भुईया (23) पिता पारस भुईया, सूरज कुमार (18 )पिता आजादी भुईया, प्रीतम कुमार (18) पिता प्रदीप भुईया सहित तीन अन्य लोग हैं जिसका नाम पता नहीं चल पाया है. ये सभी धनबाद जिले के कतरास पंचगढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह सभी डीजे वाहन को लेकर देवघर बारात गए थे, जहां कतरास लौटने के क्रम में डीजे वाहन आसंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे डीजे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति अति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

रिपोर्ट-दिनेश