रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के ओ ओरमांझी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काम किया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.