रांची (RANCHI) : एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ऐसे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे कर अपने साथ पलामू लेकर चली गयी.

बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक ने एक योजना से जुड़ी फाइल पास करने के एवज में लाभुक से रिश्वत की मांग की थी. सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर टीम ने ट्रैप प्लान बनाकर उसे रंगे हाथ दबोच लिया. जैसे ही लाभुक ने तयशुदा रकम दी, टीम ने मौके पर पहुंचकर रोजगार सेवक को पकड़ लिया और उसे अपने साथ पलामू ले गई.

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार