टीएनपी डेस्क - पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 14 अगस्त को यहां पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस खुशी के मौके पर एक बड़ी घटना हुई है. फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल बताए गए हैं. एक 8 वर्षीय बच्ची की भी मौत हुई है. स्वतंत्रता दिवस की खुशी माता में बदल गई है. 

घटना के बारे में जानिए विस्तार से

जानकारी के अनुसार अज़ीज़ाबाद में एक छोटी बच्ची गली में घूम रही थी तो उसे जाकर गोली लगी और उसकी मृत्यु हो गई. इसी प्रकार कोरंगी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. कराची के कई इलाकों में फायरिंग की घटना हुई है जिससे शहर में अफरातफरी मच गई. महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, शरीफाबाद, नॉर्थ नजीमाबाद में फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस के अनुसार ओपन फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में 20 से अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई है. उनके पास से अत्याधुनिक हथियार और गोलियां बरामद की गई है. इधर पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है.लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है .