रांची (RANCHI) : पूर्व CM चंपाई सोरेन को उनके रांची स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया है. यह कार्रवाई सदर डीएसपी ने की है. आपको बता दें कि रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर चंपई सोरेन आज नगड़ी में जमीन जोतने वाले थे. जहां हजारों लोग प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं. लेकिन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्हें उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है. वहीं, कई बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की जमीन के पास जाने से रोका जा रहा है. इस बीच, प्रशासन पूरी तैयारी में नजर आ रहा है. पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ताकि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके.
गौरतलब है कि आज नगड़ी में 'हल जोतो, रोपा रोपो' नाम से एक कार्यक्रम का ऐलान किया गया था, जिसके तहत बड़ी संख्या में लोग जुटने वाले थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रिम्स-2 परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही ज़मीन आदिवासी समुदाय की है और इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. वहीं, पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को रोकने और स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है.
आंदोलनकारियों का कहना है कि रोके जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग नगड़ी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. आदिवासी समाज इस मामले को अपनी अस्मिता और भूमि अधिकार से जोड़कर देख रहा है. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
Recent Comments