कैमूर(KAIMUR):कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है.NH-19 के दक्षिणी लेन पर छज्जूपुर पोखरे के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान,मुस्लिम अंसारी (45 वर्ष), निवासी झारखंड,मुन्ना अंसारी (45 वर्ष), निवासी रोहतास रजिया खातून (60 वर्ष), निवासी रोहतास के रूप में हुई है. सभी लोग उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गैस गोर मजार पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतास से निकले थे.दुर्गावती थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि स्कॉर्पियो कंटेनर में पीछे से घुस गई, जिससे तीन की मौके पर मौत हो गई और सात लोग घायल है.घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैशवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंत्री संतोष सिंह ने हादसे पर गहरा शोक जताया
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया.उन्होंने कहा नासरीगंज से मजार पर जा रहे लोगों का सड़क दुर्घटना में निधन दुखद है. मैं माता रानी से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और मृतकों के परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें.इस हादसे के बाद मृतकों के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल एवं पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में जुटे है. प्रशासन घायलों के इलाज और मृतकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग कर रहा है.

Recent Comments