रांची (RANCHI) : झारखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए. इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईपीएस संजय आनंद लाठकर को एडीजी के स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आईजी (सुरक्षा) के पद पर नियुक्त करने के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह नियुक्ति संजय लाठकर के पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति तक यानी 30 सितंबर 2028 तक या अगले आदेश तक के लिए की जाएगी. इस अवधि में उनके पे मैट्रिक्स को अस्थायी रूप से लेवल 14 से लेवल 15 में अपग्रेड किया जाएगा. बताते चलें कि आईपीएस संजय आनंद लाठकर वर्तमान में झारखंड पुलिस में एडीजी (रेलवे) के पद पर कार्यरत हैं.
Recent Comments