साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के झाड़ियों में शिवलाल मुर्मू का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान उसकी पत्नी मंझली हांसदा ने की है. बता दें कि शिवलाल मुर्मू हत्याकांड के आरोपी राजेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार शिवलाल का शव कौड़ी खुटाना मैदान के पास झाड़ियों से बरामद किया गया. इसके बाद साला बाबूलाल के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महज 6 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 21 वर्षीय शिवलाल मुर्मू का शव पुलिस ने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना गांव की झाड़ियों से बरामद किया.

जानकारी के अनुसार शिवलाल मुर्मू शुक्रवार को गांव का फुटबॉल मैच और आदिवासी मेला देखने गया था, जहां अपने साले से मिलने के बाद वह राजेश राय से बकाया 7 हजार रुपये मांगने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच झड़प की बात सामने आई. शनिवार सुबह शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही राजेश मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक की शादी नौ महीने पहले ही हुई थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर