TNP DESK- झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते हैं. लाख कारवाई के बाद अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला जमशेदपुर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि चांडिल अनुमंडल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को  एसीबी ने 10 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

आपको बता दे कि राजेश हेम्ब्रम नामक एक आदिवासी खतियानधारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अंचल कार्यालय में उनके जमीन के कागजात में गड़बड़ी की जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन ऑनलाइन पंजी 2 में नाम दर्ज करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत क़ी मांग कर रहा है. वहीं इसकी जानकारी खतियान धारी ने ACB जमशेदपुर क़ो दी. जिसके बाद टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जाल बिछाते हुए राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. उधर गिरफ्तार कर राजस्व कर्मचारी को जमशेदपुर लाया और पूछताछ की जा रही है.